Breaking News

सीहोर: 20 फीट गहरे गड्ढे में जीप के अंदर मिले दादा, पोता और पोती के शव

सीहोर जिले की पपनास नदी में मंगलवार को बही जीप को बुधवार शाम को निकाल लिया गया। जीप में दादा सहित नन्हे पोता-पोती के शव भी मिल गए हैं। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात को आष्टा क्षेत्र की पपनास नदी में जीप बह गई थी। कल रात से ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर बहे लोगों की तलाश शुरू कर दी थी। काफी प्रयास के बाद बुधवार दोपहर को नदी में आधा किलोमीटर दूर जीप देखी गई। यह जीप नदी में धंस गई थी। रेस्क्यू टीम ने भारी मशक्कत के बाद शाम को जीप को नदी से निकाला। उसमें 45 साल के मनोहरलाल तथा उनकी पोती रिशिता (12) और पोते ऋषभ (10) के शव भी मिले हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2mdQlYg

No comments