Breaking News

इंदौर में रातभर में गिरा 2.7 इंच पानी, शाजापुर में बही एनएच- 3 के नए पुल की एप्रोच रोड

शहर सहित मालवा निमाड़ के कई जिलों में बुधवार रात जमकर पानी गिरा। इंदौर में रातभर में 77 मिमी यानी 2.7 इंच पानी गिरा। इसके साथ ही बारिश का कुल आंकड़ा 11 इंच पहुंच चुका है, जो औसत बारिश से 2 इंच ज्यादा है। वहीं तेज बारिश से शाजापुर में नेशनल हाईवे-3 पर बने नए पुल की एप्रोच रोड बह गई है। सड़क के बहने से 5 घंटे तक वाहन फंसे रहे। उधर, मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इंदौर जिले में सक्रिय हुआ सिस्टम उज्जैन, शाजापुर की बढ़ गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2mdQlaI

No comments