
इंदौर रोड स्थित श्री दादाजी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज में फैकल्टी के नाम पर बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। यहां ऐसे प्रोफेसर जो नौकरी छोड़ चुके हैं, या कभी कॉलेज आए ही नहीं, उनके नाम राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को भेज दिए गए हैं। यह जानकारी हर छह महीने या सालभर में देनी पड़ती है। सूत्रों के मुताबिक जो लोग नौकरी नहीं कर रहे हैं, उनके नाम का वेतन भी निकाला जा रहा है। नौकरी छोड़ चुके एक प्रोफेसर वर्तमान में कटनी में रेलवे में लोको पायलट है, जबकि दूसरे प्रोफेसर एसबीएस प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में प्राचार्य हैं। ऐसे करीब 14 असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। जबकि 7 कर्मचारी ऐसे भी हैं, जिन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर बता दिया गया है। एआईसीटीई, नई दिल्ली की वेबसाइट पर कॉलेज द्वारा अपडेट किए गए दस्तावेजों को जब खंगाला गया तो खुलासा हुआ।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KLa8J7
No comments