Breaking News

ब्रिटिश टाइम में लड़कियां आराम से बाहर घूमती थीं, लेकिन आजाद भारत में 7 साल की बच्ची भी महफूज नहीं- एसएन सुब्बाराव

मौजूदा दौर के सबसे बड़े गांधीवादी माने जाने वाले एसएन सुब्बाराव उन चुनिंदा लोगों में से हैं, जो 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल हुए और जेल भी गए। वे पंडित जवाहरलाल नेहरू और के. कमराज जैसे दिग्गज नेताओं के सानिध्य में रहे। उन्होंने 1954 में पहला गांधी आश्रम बागियों के लिए कुख्यात चंबल क्षेत्र में जौरा गांव में 10 माह तक कैंप किया। अपने इस आश्रम के माध्यम से उन्होंने 1972 में कुख्यात डकैत मोहन सिंह, माधो सिंह समेत दर्जनों नामचीन डकैतों का समर्पण कराया था। सुब्बाराव आयकर विभाग के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने भोपाल आए थे। इस दौरान उन्होंने भास्कर से विशेष बातचीत में मंदसौर में हुई घटना पर पीड़ा जाहिर की।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2IEQqNn

No comments