Breaking News

पत्नी की मौत के अगले दिन भी गुरुद्वारे में बच्चों के साथ सेवा करते दिखे ये शख्स, बोले- वह सेवा करते हुए ही गई, मैं कैसे रुक जाऊं?

इंदौर. ये पोटो पीपल्याराव स्थित दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारे की है, जहां गुरुवार को सेवादार सुनीता कौर की रोटी बनाते वक्त आटा गूंथने की मशीन में दुपट्‌टा फंसने से मौत हो गई थी, लेकिन शुक्रवार को पति रामसिंह और तीनों बच्चे वहां लंगर के दौरान सेवा कर रहे थे। चेहरे पर पत्नी की मौत का गम झलक रहा था, लेकिन रुंधे गले से कहा कि पत्नी सेवा कार्य करते हुए ऊपर चली गई इसलिए मैं कैसे रुक जाऊं? उन्होंने प्रकाश पर्व के कारण पत्नी का अंतिम संस्कार भी टाल दिया, जो शनिवार को होगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KxWqcy

No comments