![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2018/06/30//untitled8_1530363013.jpg)
कांग्रेस ने मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता का नंबर जारी कर लोगों से उन्हें थैंक्यू कहने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा है कि वह हैशटैग करके सांसद को मैसेज और ट्वीटर पर संदेश देने की अपील की है। असल में, मंदसौर में 8 साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी से लोगों में गुस्सा है। ऐसे में शुक्रवार को पीड़ित बच्ची से इंदौर हॉस्पिटल मिलने पहुचे सांसद सुधीर गुप्ता और इंदौर विधायक सुदर्शन गुप्ता मिलने गए थे, मिलने के बाद जब वह जाने लगे तो इंदौर विधायक सुदर्शन गुप्ता ने धन्यवाद कहने के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया। पीड़िता के परिवार से कहा, सांसद जी यहां आए हैं, उनका धन्यवाद करिए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KvsJc5
No comments