Breaking News

ट्रैफिक ब्लाक: 10 जुलाई तक 6 ट्रेनें निरस्त, जबलपुर-इंदौर 9 जुलाई तक रहेगी निरस्त

रेलवे ट्रैक के मरम्मत व रखरखाव कार्य के लिए जुलाई में रेल यातायात ब्लाक लिया है। 10 जुलाई तक कई गाड़ियों को निरस्त किया जा रहा है। इनमें इटारसी से सतना के बीच चलने वाली पैसेंजर के विकल्प में दूसरी ट्रेन मिलेगी। रेल विभाग के अनुसार 51673 इटारसी-सतना पैसेंजर 10 जुलाई तक निरस्त रहेगी। इसकी बजाय इटारसी-सतना-इटारसी पैसेंजर इटारसी-सतना-इटारसी रेलखंड पर स्थित सभी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर चलेगी। प्रतिदिन चलने वाली 51674 सतना-इटारसी पैसेंजर नहीं चलेगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KJr6rr

No comments