Breaking News

गैंगरेप की घटना के 10 दिन बाद जागा शिक्षा विभाग, स्कूलों में कैमरे लगाने के आदेश, बच्ची की हालत में तेेजी से सुधार

7 साल की बच्ची से गैंगरेप की घटना के 10 दिन बाद मंदसौर का शिक्षा विभाग जागा। जिलेभर के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में मुस्तैदी के लिए 8 बिंदुओं का खाका बनाया है ताकि भविष्य में फिर कोई दरिंदा घटना को अंजाम ना दे सके। जिले के 631 प्राइवेट स्कूलों में कैमरे अनिवार्य कर दिए हैं। वर्तमान में केवल 98 स्कूलों में ही कैमरे हैं। इसी तरह 700 कन्या सरकारी स्कूलो में भंडार क्रय मद वाले सरकारी बजट से कैमरे लगाए जाएंगे। हर स्कूल को साल में एक बार 50 हजार रुपए भंडार क्रय मद के नाम पर जरूरी इंतजाम करने को मिलती है। इस राशि से स्कूल के इंट्री स्थल, प्रार्थना-खेल परिसर और स्कूल से बाहर आने वाले पाइंट पर कैमरे लगेंगे। स्कूल व बस के स्टाफ का वेरिफिकेशन भी होगा। सहायता के लिए स्कूल भवन पर हेल्पलाइन नंबर लिखे जाएंगे। प्राथमिक स्तर से बच्चों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NzLzk2

No comments