Breaking News

मॉडल स्कूल : 11वीं में प्रवेश शुरू, पहले दिन आए 20 आवेदन

ब्लाक मुख्यालय के मॉडल स्कूल में कई साल से 11वीं कक्षा में प्रवेश नहीं दिए जा रहे थे। 10वीं के बाद विद्यार्थियों को उत्कृष्ट स्कूल में प्रवेश लेना पड़ रहा था। कुछ बच्चे अन्य शहरों के निजी स्कूलों में प्रवेश ले रहे थे। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने कई बार सांसद, विधायक को समस्या बताई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। कुछ माह पूर्व किल्लौद आए स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह से भी आग्रह किया गया था, लेकिन सत्र शुरू होने के बाद भी प्रवेश प्रारंभ नहीं हुए। भास्कर ने सोमवार के अंक में इसका समाचार प्रकाशित किया। खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर ने डीईओ को तत्काल 11वीं में प्रवेश कराने के आदेश दिए। सूचना मिलते ही विद्यार्थी भी स्कूल पहुंच गए। पहले दिन 20 छात्र-छात्राओं ने आवेदन जमा किए गए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2tXxXGx

No comments