![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2018/07/17//untitled-1_copy_153181906.jpg)
सरदार सरोवर परियोजना के डूब प्रभावितों का पुनर्वास होना बाकी है। अब भी कई डूब प्रभावित मूल गांवों में बसे हैं। डूब प्रभावितों के पुनर्वास व आपदा राहत के लिए प्रशासन ने एहतियातन एनडीआरएफ का दल बुलवा लिया है। पुनर्वास को लेकर कलेक्टोरेट में अफसरों की बैठक हुई। कलेक्टर अमित तोमर ने बताया अभी सरदार सरोवर बांध का जलस्तर 110 मीटर है। 130 मीटर पर जलस्तर पहुंचने पर पुनर्वास की कार्रवाई शुरू की जाएगी। क्योंकि पिछले साल 130 मी. पर गांवों में पानी घुसने लगा था। डूब प्रभावित व नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता विरोध की रणनीति बना रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2utPR4N
No comments