
नई दिल्ली के बुराड़ी के संतनगर में रविवार सुबह एक परिवार के 11 सदस्यों की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस के पास फिलहाल कोई जवाब नहीं है। इन लोगों में से 10 के शव फंदे पर लटके थे। उनके मुंह और आंखों पर टेप चिपका था। 75 साल की महिला का शव दूसरे कमरे में जमीन पर पड़ा था। मारे गए 11 लोगों में ललित सिंह और उनकी पत्नी टीना भी थी जिनका संबंध मप्र के झाबुआ से था। झाबुआ में टीना की बड़ी बहन और उनका परिवार रहता है। ललित सिंह और टीना की झाबुआ में रहने वाली भांजी हार्षा सिसौदिया ने बताया कि ललित सिंह की आवज कुछ साल पहले उन पर हुए एक हमले में चली गई थी और कुछ साल बाद अचानक ही वापस भी आ गई। तंत्र-मंत्र जैसा कुछ नहीं है...उनकी हत्या की गई है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KqRD0v
No comments