Breaking News

120 साल की बुजुर्ग मां पहुंची आईजी ऑफिस, बोलीं- बड़े बेटे को जेल भेजना, उसने घर छीन लिया, हाथ भी उठाता है

मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची 120 साल की बुजुर्ग मां ने आईजी से कहा- मेरे बड़े बेटे को जेल भेज दो। उसने घर छीन लिया। पेंशन ले लेता है और मुझ पर हाथ उठाता है। सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जिससे कमर की हड्डी टूट गई। मैं तो चल भी नहीं पा रही, जिसे मैंने दुनिया के सारे कष्ट सहकर पाला, जिसकी नन्ही अंगुलियों को थाम कर चलना सिखाया। आज उसने ही मुझे मोहताज कर दिया। यह गुहार लगाते बुजुर्ग महिला के आंसू निकल आए। उसने कहा ऐसे बेटे को जेल भेज दो।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NInpnV

No comments