
मौसम विभाग ने मंगलवार को तेज बारिश के आसार जताए थे, लेकिन पूरा दिन सूखा बीत गया। हालांकि देर रात रिमझिम बारिश हुई। बुधवार सुबह भी कई इलाकों में रिमझिम फुहारें गिरीं। रुक-रुककर हो रही बारिश के बावजूद आंकड़ा 9 इंच के करीब पहुंच गया है। अब तक कुल 224 मिलीमीटर पानी बरस चुका है, जबकि इस समय तक औसत बारिश 200 मिलीमीटर के करीब होती है। आंकड़े के लिहाज से औसत से 12% ज्यादा पानी गिर चुका है। बारिश का असर तापमान पर भी हुआ है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। विभाग की मानें तो इंदौर और आसपास के जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2N1VFJF
No comments