Breaking News

भोपाल में 17 घंटे में 5 इंच बारिश, सुबह 9 बजे छाया शाम 7 बजे जैसा अंधेरा, दिनभर ठंडक

राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को मानसून की पहली झमाझम बारिश हुई। दिन उगते ही गहरे काले बादल छा गए। सुबह 9 बजे शाम 7 बजे जैसा अंधेरा हो गया। बूंदों की तड़तड़ाहट का दौर बुधवार देररात 12 बजे शुरू हुआ, जो गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे तक जारी रहा। इस दौरान 4.99 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई, जो कि इस सीजन में किसी एक दिन में सर्वाधिक है। न्यूनतम (23.4 डिग्री) और अधिकतम तापमान (25.8 डिग्री) में अंतर घटकर महज 2.4 डिग्री रह गया। इससे दिनभर ठंडक रही।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MRrFjn

No comments