Breaking News

बच्चों में पॉजिटिव सोच लाने मप्र-महाराष्ट्र में 18 लाइब्रेरी के साथ स्कूल खोला, 90 लोगों की टीम बना रही ‘मेरा अपना पुस्तकालय

पॉजिटिव सोच के लिए पढ़ने में भी वैसी ही चीजें आना चाहिए। इस एक सोच के साथ मुंबई में एक बड़ी लॉ फर्म से जुड़े एडवोकेट प्रदीप कुमार जैन ने बच्चों को सकारात्मक सोच बनाने वाली किताबें पढ़वाना शुरू किया। पहल हुई उनके गृहगांव भिंड से। इसके बाद लोग जुड़ते गए और आज एडवोकेट, सीए, कंपनी सेक्रेटरी और एनआरआई सहित 90 से ज्यादा लोगों की टीम 18 जगह लाइब्रेरी और 1 स्कूल शुरू कर चुकी है। लाइब्रेरी को ‘मेरा अपना पुस्तकालय’ नाम से जाना जाता है। जुलाई तक चार राज्यों में 50 लाइब्रेरी खोलने का प्रस्ताव है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2lNSERB

No comments