Breaking News

शहर आज : 1857 की गदर से पहले अंग्रेजों से लोहा लेने वाले नायक हिरदेशाह की कहानी है नाटक 'हीरापुरा का हीरा हिरदेशाह'

द रिफ्लेक्शन सोसायटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट एंड कल्चर द्वारा 25 जुलाई को नाटक हीरापुरा का हीरा हिरदेशाह का मंचन किया जाएगा। करुणाधाम आश्रम परिसर में आयोजित होने वाली इस नाट्य प्रस्तुति का लेखन वसीम खान ने किया है, जबकि संगीत सुरेन्द्र वानखेड़े का है। प्रस्तुति में परिकल्पना व निर्देशन तनवीर अहमद का रहेगा। बुधवार को मंचित होने जा रहे इस नाटक की शुरुआत शाम 7 बजे होगी। प्रस्तुति में हिरदेशाह का मुख्य किरदार योगेश तिवारी निभाएंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2A5mzig

No comments