
सेलिंग स्कूल भोपाल की शैला चार्ल्स, एकता यादव, हर्षिता तोमर और गोविंद बैरागी अगले माह इंडोनेशिया में होने वाले 18वें एशियाड के लिए भारतीय सेलिंग दल में चयनित हुए हैं। इनके अलावा वाटर स्पोर्ट्स के नौ खिलाड़ी और भारतीय दल में चुने गए हैं। यह केनाे सलालम के विश्वजीत सिंह कुशवाह, प्रिंस परमार, कु. जाह्नवी श्रीवास्तव, चंपा मौर्य, आरती पांडेय, धीरज कीर, राहुल केवट तथा कयाकिंग से मीरा दास और नमिता चंदेल। इस तरह एक ही दिन में मप्र की ओर से कुल 13 खिलाड़ी भारतीय दल का हिस्सा बने हैं। इससे पहले प्रदेश से विभिन्न खेलों के नौ खिलाड़ी भारतीय एशियाड दल में चुने जा चुके हैं। कुल मिलाकर अब तक 22 खिलाड़ी भारतीय दल में मप्र के हो गए हैं, जो एक इतिहास है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MNBXRC
No comments