Breaking News

25 एकड़ सरकारी जमीन पर 200 से ज्यादा लोगों ने किया कब्जा, पुलिस की मौजूदगी में नप अमले ने हटाया

राजपुर में लोअर गोई कॉलोनी के पीछे करीब 25 एकड़ सरकारी भूमि को नगर परिषद के अमले ने बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में कब्जेधारियों के चंगुल से छुड़ाया। 200 से ज्यादा कब्जाधारियों ने सोमवार रात इस जमीन पर अतिक्रमण कर 100 से 200 फीट के प्लाॅट काट दिए थे। इन्होंने तार और पत्थर से बाउंड्रीवॉल कर अपना कब्जा भी बता दिया था। मॉडल स्कूल, एसडीएम कार्यालय व नगर परिषद की जमीन पर कब्जे अमला मंगलवार को कब्जा हटाने पहुंचा था, लेकिन विरोध बढ़ता देख लौट गया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2lQfnfU

No comments