सीट का लालच दे खिलाया था बिस्किट, दो यात्रियों का 28 हजार का सामान उड़ा ले गया था बदमाश
महानगरी एक्सप्रेस में तीन दिन पहले जहरखुरानी के शिकार दो यात्री अस्पताल में 24 घंटे बाद होश में आए। उन्होंने अपना नाम अजीत निवासी गाजीपुर व रामभोर यादव निवासी आजमगढ़ (उप्र) बताया। सोमवार को दोनों ने जीआरपी को बताया कि 20 जुलाई की रात वे महानगरी एक्सप्रेस में कल्याण (महाराष्ट्र) से जनरल बोगी में चढ़े थे। जहां भीड़ होने से अपर सीट पर बैठे एक युवक ने उन्हें अपने पास बैठा लिया। रात के करीब 1 बजे उसने थैली से क्रीम वाले बिस्किट निकाले और हमें खिलाए। बिस्किट खाने के बाद वे गहरी नींद सो गए। उन्होंने ने बताया उनके पास तीन मोबाइल फोन, 8500 रुपए नगद व बैग में कपड़े थे, जो वह अज्ञात व्यक्ति ले गया। शिकायत के बाद जीआरपी ने मामले में जीरो पर कायमी कर डायरी कल्याण जीआरपी को भेजी है, जहां अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट का केस दर्ज होगा। गौरतलब है कि ट्रेनों में इससे पहले भी जहरखुरानी की घटनाएं सामने आईं हैं। लेकिन ऐसे बदमाश गिरफ्त से अक्सर दूर ही रहते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LmzLnW
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LmzLnW
No comments