Breaking News

इंदौर में काले बदलों ने बढ़ाई बारिश की उम्मीद, अब तक हो चुकी है 305 मिमी बारिश

सुबह से ही तेज ठंडी हवाओं के साथ बादलों ने आसमान को ढंक रखा है। काले बादलों के जमावड़े ने बारिश की उम्मीद बढ़ा दी है, वहीं मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर और आसपास अच्छी बारिश का सिस्टम बना हुआ है। बुधवार को इसे बरसना चाहिए। आधा जुलाई बीत गया है, लेकिन एक ही बार ऐसी बारिश हुई, जिसमें इकट्ठा पौने तीन इंच पानी गिरा है। इसके पहले सोमवार को शहर के पूर्वी हिस्से में करीब आधे घंटे तक जोरदार बारिश हुई, लेकिन एयरपोर्ट तरफ कम बारिश हुई, इसलिए आंकड़ों में केवल चार मिलीमीटर ही रिकॉर्ड हुई। पलासिया, एलआईजी, विजय नगर तरफ ऐसा पानी गिरा कि सड़कों पर जमा हो गया, लेकिन इसी समय अन्नपूर्णा , एयरपोर्ट, राजबाड़ा तरफ सूखा था। इस हिस्से में शाम के वक्त कुछ पानी गिरा। अब तक 305 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। वैसे इस समय औसत बारिश 272 मिमी के आसपास होती है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NlLpMh

No comments