
इंदौर पुलिस की अनदेखी से आत्महत्या करने वाली 10वीं की छात्रा गायत्री जाट को लेकर की गई पुलिस की प्राथमिक कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है। अधिकारियों ने उस महिला एसआई को सीधे तौर पर बचा लिया, जिसके ड्रॉज से गायत्री का आवेदन मिला था। महिला एसआई को प्रभारी ने एफआईआर करने का कहा था लेकिन एसआई शाम को ही घर निकल गई थीं। इसी के बाद गायत्री ने त्रस्त होकर फांसी लगा ली। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने गायत्री जाट के आवेदन पर कार्रवाई नहीं करने के मामले में एसआई ओंकारसिंह कुशवाह व प्रधान आरक्षक वृंदावन पटेल को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करवा दी है। भास्कर ने पड़ताल की तो खुलासा हुआ इन दोनों के साथ लापरवाही में बराबर की भागीदार रही द्वारकापुरी थाने की महिला एसआई संध्या उरमलिया को बचा लिया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2uklehc
No comments