Breaking News

एक हत्यारे व उसके 3 सहयोगियों को उम्रकैद, कोर्ट ने माना एक भी सहयोगी पर उदारता दिखाना फरियादियों की जान को खतरा व अन्याय

भगवानपुरा क्षेत्र के देवझिरी भाटिया फालिया में एक साल पहले सरकारी स्कूल पर अतिक्रमण की शिकायतों से गुस्साए पिता-बेटों और भाई ने पालक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या की थी। इसमें हत्या तो एक व्यक्ति ने की है, लेकिन उसके सहयोगी तीन रिश्तेदारों को भी कोर्ट ने आजीवन का कारावास दिया है क्योंकि कोर्ट ने माना कि तीन में से एक भी सहयोगी पर उदारता दिखाई तो फरियादियों की जान को खतरा और उनके साथ अन्याय होगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NnuoRQ

No comments