Breaking News

प्लास्टर कटवाने पत्नी को गोद में उठा कर 40 सीढ़ियां चढ़ा पति

झाबुआ(एमपी)। दिलीप चौहान पत्नी अंतरबाई के पैर में चढ़ा प्लास्टर कटवाने सोमवार को जिला अस्पताल आया था। रविवार से ही कलेक्टर आशीष सक्सेना के आदेश पर अस्पताल में सामने के दो गेट बंद कर पीछे के रास्ते से प्रवेश रखा गया है। गांव से जिस जीप में बैठा कर महिला को दिलीप लाया था, उसे पीछे के रास्ते से भी अंदर नहीं जाने दिया। दिलीप यहां पत्नी को लेकर उतरा लेकिन सामने गेट बंद था। ट्रामा सेंटर पहुंचा। यहां गेट खुला था लेकिन स्ट्रेचर नहीं था। पत्नी को दिलीप ने गोद में उठाया और दो चढ़ाव की 40 सीढ़ियां चढ़ा। यहां प्लास्टर कटवाया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2z7Ok9i

No comments