Breaking News

रेलवे में थाली का रेट 50 रुपए, लेकिन कांबो के नाम पर ले रहे 120; ट्रेनों में हर माह करोड़ों की अवैध वसूली

रेलवे में कैटरिंग के नाम पर यात्रियों से खुली लूट हो रही है। रेलवे द्वारा जारी रेट लिस्ट को ताक पर रखकर मनमानी वसूली हो रही है। स्लीपर क्लास में जिस वेज थाली का तय रेट 50 रुपए है उसे खुलेआम 120 रुपए में बेचा जा रहा है। इसे सही साबित करने के लिए कांबो पैक का नाम दे दिया गया है। जबकि रेलवे की रेट लिस्ट में ऐसे किसी कांबो का जिक्र तक नहीं है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KKwtdP

No comments