Breaking News

नाला अचानक उफान पर, निकल रही बस में भरा पानी तो छत पर चढ़े यात्री, लोगों ने रस्सी के सहारे 50 को बचाया

शनिवार को हुई जोरदार बारिश के बीच बड़ागांव से खरगापुर जा रही बस शाम 6 बजे दरगुवां नाले को पार कर रही थी। अचानक नाला उफान पर आने से बस बीच नाले में फंस गई। पानी उफान पर होने से टायर से कांच तक पानी कब पहुंच गया। यात्रियों को पता ही नहीं चला और बस में सबार 50 यात्रियों की जान जोखिम में फंस गई। बस में फंसे लोगों को देखकर दरगुवां गांव के स्थानीय लोगों ने एक ओर से बस में रस्सी डालकर एक-एक यात्री को सुरक्षित निकाला।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2L6c4Q3

No comments