Breaking News

देशभर के ट्रांसपोर्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर : थम गए मप्र में 6 लाख और देशभर के 93 लाख ट्रकों के पहिए

देशभर के ट्रांसपोर्टरों के शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से मप्र में 6 लाख और देशभर के 93 लाख ट्रकों के पहिए थम गए। यह हड़ताल ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर की जा रही है। हड़ताल के चलते जो ट्रक जहां था, उसके वहीं खड़े होने से माल नियत स्थान तक नहीं पहुंच सका। हड़ताल यदि लंबी चली तो दैनिक वस्तुओं की आवक जहां बाधित होगी, वहीं इस सेक्टर से जुड़े देशभर के 12 करोड़ लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट भी पैदा हो जाएगा। हड़ताल में मप्र के 250 और देशभर के 13 हजार सदस्य शामिल हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ms2ysm

No comments