Breaking News

846 किसानों का 14 करोड़ का भुगतान अटका, उधारी में खरीदना पड़ा खाद-बीज

तहसील के साढ़े आठ सौ किसानों के लिए समर्थन मूल्य पर नेफेड को चना बेचना मुसीबत का कारण बन गया है। नेफेड ने एक माह बाद भी छनेरा, आशापुर सोसायटी और मार्केटिंग सोसायटी के 846 किसानों को 14 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया है। भुगतान के लिए बैंक और सोसायटी के चक्कर लगाकर परेशान किसान सामूहिक रूप से जनसुनवाई में गुहार की तैयारी में हैं। भुगतान में विलंब होने से बोवनी के लिए खाद-बीज उधार खरीदना पड़ रहा है। इस कारण व्यापारी बीज के मनमाने दाम वसूल रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2lWXrQS

No comments