
थाटीपुर क्षेत्र की दर्पण कालोनी में सोमवार की शाम एक महिला ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला की बेटी ने नौ महीने पहले किले से कूदकर जान दे दी थी, वह नीट की तैयारी कर रही थी। सुसाइड नोट में उसने मां द्वारा बे-वजह संदेह करने के कारण आत्महत्या करने की बात कही थी। इस घटना के बाद से मां डिप्रेशन में थी और बेटी को खो देने के गम में उसने भी आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि दर्पण कालोनी निवासी कैलाश श्रोती की पत्नी सुमन श्रोती (42) ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाई। दोपहर 3 बजे के बाद जब बेटा शिवम कोचिंग के लिए निकला था, शाम लगभग 5.30 बजे जब वह कोचिंग से लौटा तो घर के कमरे में मां फांसी पर लटकी मिली।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2uoogkq
No comments