
कांग्रेस नेता विनय सिंह राठौर उर्फ मनिया हत्याकांड में फर्जी जांच रिपोर्ट के मामले में हाईकोर्ट ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), ग्वालियर एसपी, सिरोल थाना प्रभारी और आरोपी अरविंद यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों से पूछा गया है कि भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय की शिकायत सेल के तत्कालीन आईजी आरएस कौल ने किस प्रकार जांच की। जो जांच फर्जी पाई गई, उसके लिए आरएस कौल के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। वहीं आरोपी से नोटिस में पूछा गया है कि उसने कब और कहां जांच के लिए आवेदन दिया था। जिसके आधार पर आरएस कौल ने रिपोर्ट तैयार की थी। एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि आरएस कौल व अरविंद यादव की मिलीभगत से फर्जी जांच रिपोर्ट तैयार की गई थी। जिसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MPPQ1A
No comments