
शहर की वीआईपी सड़क रेसकोर्स रोड पर स्थित होटलों और गेस्ट हाउस में क्राइम ब्रांच की टीम ने छापामार कार्रवाई की। शुक्रवार को सुबह हूई कार्रवाई 8-10 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कुछ होटल और गेस्ट हाउस संचालको को भी पकड़ा है, बाद में युवतियों को समझाइश देकर छोड़ दिया और पकडे गए लोगों को लेकर थाने आ गई। रेसकोर्स रोड पर पेट्रोल पंप के पास स्थित होटल नीरज, देव पैलेस, ब्रज गेस्ट हाउस सहित कई जगह औचक निरीक्षण किया गया। असल में, पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां कुछ लोगों के बीच झगडा हो रहा है, लेकिन जब क्राइम ब्रांच की टीम यहां पहुंची तो उसे बड़ी संख्या में युवक-युवतियां मिले। इसमें कई आपत्तिजनक स्थिति में भी थे। पुलिस ने सबको पकड़ा और थाने ले आई। बाद में युवतियों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Lc2uM0
No comments