Breaking News

हमारा स्ट्रगल ही सबसे बड़ी सक्सेस, यह खत्म हो गया तो समझो इंसान ही खत्म हो जाता है : अलिफ बैंड के वोकलिस्ट मुनीम

द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर फेस्टिवल (GIFLIF) 3 से 5 अगस्त को रवींद्र भवन में होगा। दैनिक भास्कर के सहयोग से हो रहे GIFLIF में डिपार्टमेंट ऑफ कल्चर और व्हाइट वॉल्स मीडिया भी सहयोग कर रहे हैं। फेस्ट में फिल्म स्क्रीनिंग, पोएट्री, स्टोरी टेलिंग, बुक डिस्कशन, प्ले और म्यूजिक कन्सर्ट जैसे सेशन होंगे। 2008 में शुरू हुआ कश्मीर का बैंड अलिफ GIFLIF में लाइव परफॉर्म करेगा। हिंदी-कश्मीरी गीतों को अपने ढंग से पेश करने वाले इस कश्मीरी बैंड के वोकलिस्ट मोहम्मद मुनीम से दैनिक भास्कर ने उनके ग्रुप, गीतों और संगीत को लेकर खास बातचीत की...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Lm8bYd

No comments