Breaking News

जनसुनवाई में केरोसिन लेकर पहुंची महिला बोली- विधायक उषा ठाकुर ने कहा था कलेक्टर के सामने आग लगा लेना

कलेक्टोरेट में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में एक महिला केरोसिन की बॉटल लेकर पहुंच गई। मौके पर खड़े होमगार्ड्स ने शंका होने पर महिला की थैली देखी और बाॅटल जब्त कर ली। बाद में अपर कलेक्टर ने महिला की बात सुनी तो उन्होंने रोते हुए कहा कि विधायक उषा ठाकुर ने मेरी शिकायत का निराकरण तो नहीं किया, पर यह सलाह दी थी कि इस तरह सुनवाई नहीं हो रही है तो केरोसिन और माचिस लेकर कलेक्टर के पास जाना, उनके सामने ही आग लगा लेना।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2u64tan

No comments