Breaking News

जन आशीर्वाद यात्रा : उज्जैन में तीसरी बार बदला यात्रा का रूट, पीपलीनाका क्षेत्र फिर जुड़ा

सीएम शिवराज सिंह चौहान की 14 जुलाई को महाकाल की नगरी से शुरू होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा का रूट तीसरी बार बदल गया है। सोमवार को अधिकारियों को भोपाल से फाइनल रूट भेजा गया। हालांकि इसमें यात्रा का समापन आगर रोड तिराहे पर ही होने की बात कही गई है। पहली बार तय किए गए रूट में पीपलीनाका क्षेत्र भी था। मंत्री पारस जैन ने वार्डों की अधिकता का हवाला देते हुए इसे हटवा दिया था और इंदिरा नगर का रूट जुड़वाया था। यात्रा के संभागीय प्रभारी जगदीश अग्रवाल ने बताया कि अब यात्रा दोनों ही क्षेत्र में पहुंचेगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2u6zSJI

No comments