Breaking News

शहर में आज : स्वराज भवन में चंद्रशेखर आजाद पर चित्र प्रदर्शनी 'आजाद कथा' का आयोजन

मूछों पर ताव, कमर में पिस्टल कंधे पर जनेऊ और शेर सी शख्सियत... अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का शौर्य और पराक्रम स्वराज वीथि में प्रदर्शित चित्रों में देखने को मिल रहा है। यह पेंटिंग्स चित्रकार लक्ष्मण भांड ने तैयार किए हैं, जिन्हें रंजना चितले ने शब्दों में ढालकर आजाद के साहस को प्रदर्शित किया है। स्वराज संस्थान संचालनालय की ओर से आजाद की जयंती पर 'आजाद कथा' प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसमें आजाद के जीवन पर केंद्रित 43 पेंटिंग्स को एग्जीबिट किया गया। 23 जुलाई से शुरू हुई ये प्रदर्शनी 27 जुलाई तक चलेगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Oldh4q

No comments