बैतूल जिले के शाहपुर और बीजादेही थाना क्षेत्र के जंगलों में दो कंकाल मिले हैं। एक कंकाल के ऊपर साड़ी लिपटी है तो दूसरे कंकाल के पैरो के ऊपर जींस और ऊपर के हिस्से में चुनरी है। दोनों कंकालों को अलग-अलग प्लास्टिक में लपेटकर फेंका गया है। कंकालों को भोपाल के मेडिकोलीगल संस्थान लाया जा रहा है। जहां उनकी फोरेंसिक जांच की जाएगी।
No comments