Breaking News

बैतूल के जंगल में मिले दो कंकाल

बैतूल जिले के शाहपुर और बीजादेही थाना क्षेत्र के जंगलों में दो कंकाल मिले हैं। एक कंकाल के ऊपर साड़ी लिपटी है तो दूसरे कंकाल के पैरो के ऊपर जींस और ऊपर के हिस्से में चुनरी है। दोनों कंकालों को अलग-अलग प्लास्टिक में लपेटकर फेंका गया है। कंकालों को भोपाल के मेडिकोलीगल संस्थान लाया जा रहा है। जहां उनकी फोरेंसिक जांच की जाएगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2N1jIbE

No comments