Breaking News

राज्यपाल ने बैलगाड़ी पर बैठ देखा जंगल, दिव्यांगों से बोलीं- मुझे आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिनी भ्रमण के दूसरे दिन राज्य स्तरीय जैव विविधता पुरस्कार से सम्मानित संस्था आस्थाग्राम ट्रस्ट पहुंचीं। यहां 24 साल पहले पहाड़ी वीरानी थी। उसके बाद चले सघन पौधारोपण से हरियाली छा गई। इससे राज्यपाल प्रभावित हुईं। उन्होंने बैलगाड़ी से यहां जंगल सफारी का आनंद लिया। लगभग आधा किमी बैलगाड़ी पर भ्रमण किया। यहां दिव्यांगों को राज्यपाल ने संबोधित करते कहा- आपसे मिलकर बहुत खुश हूं, जो आत्मनिर्भर होने के लिए आपस में जिस तरह का व्यवहार करते हैं और एक-दूसरे को भाषा सिखाते हैं, यह प्राकृतिक व्यवहार को बताता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JF4gQa

No comments