Breaking News

मंदसौर दुष्कर्म पीड़ित जल्द पांव पर मजबूती से खड़ी मिलेगी, बस घावों को कुरेदें न: काउंसलर

मंदसौर में सामूहिक ज्यादती की शिकार सात साल की मासूम घटना के सात दिन बाद सोमवार को चार कदम चली। उसके साथ दो घंटे बिताने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि वह जल्द ही मजबूती से अपने पैरों पर खड़ी होगी। बस जरूरत इस बात की है कि अब कोई उसके सामने घटना का जिक्र न करे। अस्पताल में लोगों का उससे मिलने आना बंद हो। बच्ची की काउंसलिंग करने वाले मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. भास्कर प्रसाद और मनोचिकित्सक डॉ. स्वाति प्रसाद से भास्कर ने बात की। उन्होंने बताया कि दुष्कर्म की घटना वह नहीं समझती है। उसके लिए यह महज एक एक्सीडेंट है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KERrXn

No comments