Breaking News

आलीराजपुर : ​कुख्यात अंतर प्रांतीय अपराधी चार साल बाद गुजरात से गिरफ्तार, जंगल में एक महीने से छिपा था

आलीराजपुर. उदयगढ थाने के जंगलकर अपराधों को अंजाम देने वाले जुवारी निवासी कुख्यात अपराधी रमेश पिता मान सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया है। गुजरात पुलिस की मदद से आलीराजपुर पुलिस उसका एक महीने से पीछा कर रही थी। शुक्रवार रात उसे राजकोट जिले में गिरफ्तार कर लिया गया। इनके खिलाफ आम्बुआ और उदयगढ थाने सहित गुजरात के लिमड़ी और अन्य पुलिस थानों पर विभिन्न अपहरण, बलात्कार व चोरी की धाराओं में गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस टीम एक माह से आरोपी के पीछे लगी हुई थी, रात-रात भर जंगल में सर्चिंग की जाती रही, लेकिन आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। अवैध शराब फैक्ट्री पर कार्रवाई के दौरान पुलिस पर किया था हमला : थाना प्रभारी विकास कपीश ने बताया कि रमेश 2015 से लगातार अपने साथियों के साथ मिलकर लगतार वारदातें कर रहा था। इनके खिलाफ आम्बुआ थाने पर अपहरण और बलात्कार का प्रकरण दर्ज है। उदयगढ़ थाना प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस ने बताया कि रमेश के खिलाफ अपहरण व बलात्कार सहित पॉस्को एक्ट के अंतर्गत अपराध...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2L9nwKE

No comments