Breaking News

​अनंत चतुर्दशी पर इस बार निकलने वाली मिलों की झांकियों पर संकट, आईडीए का राशि देने से इनकार

शहर में अनंत चतुर्दशी पर्व पर निकलने वाली झांकियों पर आर्थिक संकट हो सकता है। इंदौर विकास प्राधिकरण पिछले 12 साल से शहर की पांच मिलों से निकलने वाली झांकियों को हर साल 2-2 लाख रुपए देता आया है, लेकिन इस बार हालात उलटे हैं। प्राधिकरण यह राशि गैर योजना मद में देता आया है, लेकिन उसे सरकार ने मंजूर नहीं किया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के पास आईडीए के पिछले 12 साल के 86 लाख रुपए की मंजूरी अभी भी अटकी है। इसलिए बोर्ड पहले ही निर्णय ले चुका है कि यदि शासन से अनुमति नहीं मिली तो यह अनुदान नहीं दिया जा सकेगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2m61J8z

No comments