Breaking News

एक लाख करोड़ रुपए से बनेगा दिल्ली-मुंबई हाईवे, मध्यप्रदेश से होकर गुजरेगा : गडकरी

गुना (मध्यप्रदेश). केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को ऐलान किया कि इस साल के अंत तक दिल्ली-मुंबई नेशनल हाईवे का काम शुरू हो जाएगा। इस पर एक लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह मप्र के मालवा क्षेत्र से होकर गुजरेगा। गडकरी यहां लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित विकास पर्व, किसान महासम्मेलन और शिवपुरी-गुना और गुना-ब्यावरा फोर लेन प्रोजेक्ट के शुभारंभ पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इसी तरह चंबल एक्सप्रेस-वे का काम भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के पहले शुरू करने की योजना है। इस हाईवे पर औद्योगिक क्षेत्र, स्मार्ट सिटी बसेंगी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 44 हजार करोड़ का एक प्रोजेक्ट भी शुरू किया जा रहा है। इसे तहत पांच नदियों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि वे 15 दिन के भीतर दिल्ली आकर इस प्रोजेक्ट के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करें।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2A5DgK7

No comments