रतलाम जिले में पहुंची जनआशीर्वाद यात्रा : सीएम बोले- रतलाम को मिनी नहीं बड़ी स्मार्ट सिटी बनाएंगे

साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की जनता से चौथी पारी के लिए आशीर्वाद मांगने निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कारवां रतलाम जिले में पहुंच चुका है। यात्रा का ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर स्वागत किया गया। कहीं रथ से तो कहीं मंच पर जाकर शिवराज ने संबोधित किया। जहां जिसने जो मांग रखी, उसकी तत्काल घोषणा करते गए। नयापुरा गांव के स्कूली बच्चों ने सातरुंडा तक सड़क की मांग रखी तो शिवराज का जवाब था- जाओ, चिंता मत करो। सड़क बन जाएगी, यह मेरा वादा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JnxNOp

No comments