Breaking News

फिर बने एक साथ दो सिस्टम, पहले पश्चिमी मध्य प्रदेश में होगी भारी बारिश, फिर पूर्वी जिलों में झमाझम

भोपाल। मध्य प्रदेश के करीब 40 जिलों में मानसून मेहरबान है। 1 जुलाई के बाद लगभग पूरे प्रदेश में रुक-रूककर बारिश हो रही है। जुलाई महीने के पहले सप्ताह में प्रदेश में एक साथ तीन सिस्टम सक्रिय हुए थे। इसके बाद भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के करीब 25 जिलों में झमाझम बारिश हुई थी। ऐसे ही हालत फिर से बनने वाले हैं। अरब सागर में बना सिस्टम ने पूरे मालवा को कवर कर लिया है। यहां के करीब 15 जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। वहीं अरब सागर में बना सिस्टम छत्तीसगढ़ पहुंच गया है। रायपुर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इसके मध्य प्रदेश में 17 जुलाई की सुबह तक पहुंच जाने की संभावना है। 18 को ये भोपाल तक पहुंच जाएगा। फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LhEinx

No comments