Breaking News

खंडवा : अहमदाबाद से मंदिर का मॉडल, राजस्थान से लाए गुलाबी पत्थर, गुरुपूर्णिमा बाद शुरू होगा निर्माण

श्री दादाजी मंदिर निर्माण के लिए लकड़ी से तैयार मॉडल श्री दादाजी की समाधि के सामने पेश किया गया। इसके बाद व्यवस्थित रूप से मॉडल को अमूल्य दर्शन गृह में रखा गया। इसके साथ ही गुरुपूर्णिमा से पहले मंदिर का काम शुरू करने के लिए दो खंभों के गुलाबी पत्थर बंसी पहाड़पुर राजस्थान से भी लाए। 18 फीट के इन खंभों को प्रस्तावित मंदिर के खंभा नंबर 3 और चार के स्थान पर एक-दो दिन में व्यवस्थित कर रखा जाएगा। यह स्थान मंदिर के ठीक सामने है। पहले चरण में 2881 वर्गफीट में काम किया जाएगा। इसके बाद अलग-लगभग पांच चरण में कुल 15469 वर्गफीट में काम होगा। मंदिर निर्माण में करीब छह साल लगेंगे। मुख्य मंदिर का शिखर 101 फीट, छोटे दादाजी का मंदिर 71 फीट और धूनीमाई के पास 31 फीट ऊंचा शिखर रहेगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2uNz9gM

No comments