Breaking News

बेरोजगारी भूख और अभाव भारत माता के माथे पर कलंक : बाबा रामदेव ने भोपाल में कहा

योग गुरु बाबा रामदेव ने गुरुवार को भोपाल में कहा कि बेरोजगारी, भूख और अभाव भारत माता के माथे पर कलंक हैं। इसे मिटाने के लिए जितना सरकार को करना चाहिए, उतना नहीं कर रही हैं। मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार भूख और बेरोजगारी मिटाने में नाकाम रही हैं। बाबा रामदेव सुबह भोपाल पहुंचे। वे मंडीदीप में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने यहां पहुंचे हैं। मीडिया से चर्चा के दौरान के दौरान बाबा ने बेरोजगारी और भूख को खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि पूरे देश मे बेरोजगारी और गरीबी एक बड़ा सवाल बन गई है। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर भी उस दिशा में जितना करना चाहिए, नही कर पा रहीं। लेकिन बेरोजगारों को नौकरी देने में पतजंलि का बहुत बड़ा योगदान है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2L4OljK

No comments