Breaking News

सोनाली बेंद्रे को कैंसर: फिल्म स्टार्स सकते में, करण जौहर बोले- तुम एक सच्ची योद्धा हो

बॉलीवुड से बुधवार को एक ऐसी ऐसी खबर आई जिसने सबको चिंता में डाल दिया। आमिर खान के साथ सरफरोश जैसी हिट फिल्म देने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने खुद खुलासा किया कि उन्हें कैंसर है और वो न्यूयॉर्क में इसका इलाज करा रही हैं। हालांकि, सोनाली ने ये नहीं बताया कि उन्हें किस तरह का कैंसर है और इसकी स्टेज क्या है। बहरहाल, सोनाली के इस खुलासे पर बॉलीवुड में मायूसी छा गई। करण जौहर ने लिखा- तुम्हें प्यार। भगवान इस सच्ची योद्धा और मजबूत आत्मा को ताकत दे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2IQb9Ov

No comments