Breaking News

शहीद रंजीत को आतंकियों से भिड़ने का था जुनून, खुद ही आवेदन देकर कहा था-कश्मीर में कर दें मेरी पोस्टिंग

दतिया (एमपी)। 6 जुलाई को आतंकी हमले में शहीद हुए रेव गांव के रंजीत सिंह तोमर का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद सैनिक के चचेरे भाई नेपाल सिंह ने भास्कर को बताया कि रंजीत को दुश्मनों के दांत खट्टे करने की ललक रहती थी। उन्होंने भारतीय सेना ज्वाइन करने के साथ ही मन बना लिया था कि वे बॉर्डर पर ही ड्यूटी देंगे। दुश्मनों से आमने-सामने लोहा लेंगे। रंजीत भारतीय सेना में भर्ती हुए तो उन्हें नौ महीने के लिए ट्रेनिंग पर नासिक भेजा गया। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें अपने गृहगांव से महज तीस किमी दूर उप्र के झांसी शहर में ही पोस्टिंग मिल गई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2J5VFpD

No comments