Breaking News

डैम में नहाते समय डूबा इंजीनियर, बेटे का शव देख पिता बोले- बेटा उठ, अस्पताल चलना है, तेरा भतीजा हुआ है, तूं नहीं उठा तो तेरी मां को क्या बताऊंगा

भोपाल। कलियासोत डैम में नहाते समय डूबे इंजीनियर बेटे नीतेश का शव देखते ही पिता कामता प्रसाद का सब्र टूट गया। वे बेटे के डूबने की सूचना के बाद से ही कलियासोत डैम के पास इंतजार कर रहे थे। 22 घंटे बाद जब गोताखोरों ने शव पानी से बाहर निकाला तो बिलखते हुए पिता बोले- बेटा उठ जा। चल, तुझे अस्पताल चलना है। तेरा भतीजा हुआ, जिसका तुझे इंतजार था। एक बार तो उसे देख ले बेटा। सब तेरा ही इंतजार कर रहे हैं। तूं नहीं उठा तो तेरी मां को क्या बताऊंगा, कुछ तो बोल।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2L2RPPK

No comments