Breaking News

जावरा में दो जगह चोरी : रात 10.45 बजे दुकान के पास वैन खड़ी की, रात 3.05 बजे चोरी का माल भर ले गए

नगर के मध्य कोठी बाजार में शनिवार-रविवार दरमियान रात दो दुकानों में चोरी हो गई। चार बदमाशों ने रात 10.45 बजे एक वैन दुकानों के बाहर सटाकर खड़ी की और उतरकर चले गए। रात 2.21 बजे वापस आए और दुकानों के शटर के ताले तोड़कर घुसे। फिर लाखों रुपए का माल उसी वैन में भरकर रात 3.05 बजे रफूचक्कर हो गए। एक दिन पहले रतलाम के श्रीमालीवास में इसी तरह की वैन से इसी तर्ज पर चोरी हुई है। बावजूद पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध वैन को चैक नहीं किया और बदमाश हाथ साफ कर गए। दोनों गैंग का एक कनेक्शन होने की शंका में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2zLnhkw

No comments