8 साल पहले डीपीएस दिल्ली के शिक्षक बोले थे- छोटे शहर से आए हो, चल नहीं पाओगे, जावरा के आराध्य को अब येल यूनिवर्सिटी ने दी 30 लाख की फैलोशिप
जावरा का किशोर 8 साल पहले दिल्ली डीपीएस स्कूल में प्रवेश लेने गया तो उससे शिक्षकों ने साफ कह दिया था 'छोटे शहर से आए हो, चल नहीं पाओगे।' जावरा के आराध्य सेठिया ने प्रयास किए और डीपीएस से 12वीं पास करने के बाद बेंगलुरू से एलएलबी, येल यूनिवर्सिटी से एलएलएम की और अब येल यूनिवर्सिटी ने 30 लाख रुपए की फॉक्स इंटरनेशनल फैलोशिप दी है। इसके लिए पूरे विश्व से सिर्फ 10 विद्यार्थियों को चुना है। इसमें आराध्य आस्ट्रेलिया जाकर मेलबोर्न यूनिवर्सिटी में वहां के प्रोफेसरों के साथ विश्व की राजनीतिक पार्टियों को फंडिंग (चंदे), पार्टियों के आंतरिक चुनाव की पारदर्शिता सहित राजनीतिक पार्टियों की व्यवस्था में सुधार पर शोध करेंगे। वे 25 जुलाई को रवाना होंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ur95Im
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ur95Im
No comments