Breaking News

दाहिनी तरफ है 12 साल के इस बच्चे का दिल, लाखों में किसी एक के साथ होता है ऐसा

सामान्यत: शरीर में दिल बायी तरफ होता है, लेकिन महेश्वर तहसील के आशापुर के रहने वाले भगतसिंह पिता कृष्णा मकवाने (12) का दिल दाहिनी तरफ है। एक तो दिल उलटी साइट और उस पर भी छेद। इस कारण भगत को हमेशा सर्दी की शिकायत बनी रहती है और उसे सांस लेने काफी परेशानी होती है। डॉक्टरों के अनुसार दाहिनी तरफ दिल होने वाले लाखों में एक जन्म लेते हैं। जान काे खतरा होने से अब तक उसका ऑपरेशन नहीं किया जा सका था, लेकिन अब परिजन इसके लिए तैयार हो गए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2IMxPiv

No comments